USB क्या है? Types, Version USB Cables in Hindi

USB क्या है? what is USB mean?

computer में किसी भी devices को connect करने के लिए इस्तेमाल किये जाने बाली एक ऐसा Plug या interface है जिससे की इन डिवाइस को connect करके संचार किया जा सके इनको कनेक्ट करने के लिए USB port होता है तथा इन्ही से data को ट्रांसफर किया जाता है और साथ में ही USB से ही किसी भी कंप्यूटर laptop या फिर मोबाइल फ़ोन आदि में power को supply के लिए भी USB का ही use किया जाता है। 

USB क्या है?
USB क्या है?
USB cable ही है जिसे की आप  जरुरत के अनुसार इसके अलग अलग types का इस्तेमाल है और जैसे आपने data cable या फिर power cable आदि नाम तो सुने ही होंगे और ये सब भी एक तरह से USB के अंतर्गत ही आते है और आसान भाषा में कहे तो आप अपने मोबाइल को चार्जिंग के लिए जिस केबल का use करते है वह ही USB है। 

USB या universal serial bus जिसका यदि हम पहला version देखे तो USB 1.0 है जो वर्ष 1996 में लांच किया गया था और इसके बाद इसे Intel, Microsoft, Compaq तथा अन्य कंपनियों को के द्वारा भी अपनाया गया और इसके बाद से इसकी importance को देखते हुए ही इसके नए नए संस्करण आते गए। 

यह भी देखे। 

OTG क्या है? what is OTG cable?

OTG एक ऐसा connected device है जो की OTG support करने बाले device को अन्य devices जैसे की Pen drive, memory card आदि में डाटा को transfer बड़ी ही आसानी से कर पाते है और इसके अलावा भी यदि computer में use होने बाले Mouse और keyboard आदि मजा भी अपने smartphone में ही लेना चाहते है तो इसके लिए आप OTG cable का use कर सकते है। 
OTG Cable
OTG Cable 

इनके अलावा भी अपने अभी अभी आने बाले नए उपकरणों जैसे की USB Fan या usb light को भी अपने मोबाइल में OTG को connect करके कर सकते है। 

USB full form क्या होता है? 

USB का फुल फॉर्म Universal Serial Bus होता है जो computer में अन्य devices को connect करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है जो की data, information और power को भेजने के लिए के बहुत जरुरी होता है। 


USB Transfer Speed 

जब भी हम usb की बात करते है तो हम देखते है ये हमे अलग अलग देखने को मिलते है जो की इनको speed और data transfer की क्षमता के आधार पर होते है इसी तरह आज हम देखने बाले इनके version जो की सभी use किये जाते है। 

USB 1.x  - यह एक external bus मानक है जो की data को 12 mbps की speed से transfer करने में सक्षम है और साथ में 127 peripheral device को भी support करने में भी सक्षम है चित्र में usb port से जुड़े usb cable का एक उदाहरण है। 

USB 2.0 - इसे ही हम एक High speed के रूप में जानते है और इसे Compaq, Microsoft, Intel, Hewlett Packard तथा lucnet, NEC तथा Fillips आदि के द्वारा विकसित किया गया जिसे 2001 में पेश किया गया। 
यह 480 megabyte प्रति सेकंड ( MBPS) करने में सक्षम है जो काफी high speed है। 

USB 3.0 - यह usb का एक और updated रूप है जिसे की SuperSpeed USB के नाम से भी जानते है इसको Buffelo Technology के द्वारा वर्ष 2009 में उपलब्ध कराये थे लेकिन 2010 में भी कोई प्रमाण नहीं मिले थे। 

इसको लाने का मुख्य उद्देश्य ही USB 2.0 की स्पीड और क्षमताओं में वृद्धि करना था जिससे की डाटा ट्रांसफर में काफी तेजी आयी और इसमें power management और Bandwidth में भी  बहुत गति आयी है। 
usb 3.0 की बात करे तो यह 5 gigabyte per second ( gbps ) या फिर 640 mbps से स्पीड देता है। 

USB 3.0 - और भी fast स्पीड होने कारन ही इसके SuperSpeed + के नाम से भी जानते है यह अभी तक के USB Protocol के सबसे नवीनतम version या संस्करण है जिसे 31 July 2013 को लाया गया था और इसकी data speed या transfer rate देखे तो 10 gigabyte per second (GBPS) होती है जो काफी fast है अन्य के मुकावले। 
इसे Apple के Thunderbolt चैनल की पहली पीड़ी के अनुरूप ही बनाया गया था।  

USB के प्रकार।  Types of USB Connectors 

यदि आप भी mobile या computer का इस्तेमाल करते है तो अपने भी जरूर ही USB connector या cable का इस्तेमाल किया होगा usb की बात करे तो यह हमें अलग अलग Size और Shapes में देखने को मिलते है। 
इनको यदि हम अलग अलग करके देखे तो ये Standard USB, Micro USB और Mini USB में ही मुख्य रूप से बाटे गए है। 

Mini USB -

mini USB
mini USB 

मिनी USB जो की Mini-B या इसे ही हम Type A बाले usb connector के नाम से भी जानते है इसका उपयोग digital camera और कंप्यूटर के बहरी devices को जोड़ने के लिए किया जाता है। 
और अब देखा जाय तो ये आपको काम ही देखने को मिलेंगे क्योकि Mini USB की जगह पर आपको Micro USB और C-Type के usb connector देखने को मिल जायेंगे। 


Micro USB -

Micro USB
Micro USB 

mini usb को ही नए रूप में बदलने के लिए वर्ष 2007 में Micro USB को लाया गया और इसकी भी दो vairity है micro-A और micro-B, दोनों में ही 6.85*1.8 mm size के connector है, देखा जाय तो Micro-A में  बड़ा Overmold Size है। 
Micro USB का उपयोग अकसर कंप्यूटर के बहरी उपकरणों, video game नियंत्रको और मोबाइल को चार्जिंग करने के लिए किया जाता है जिसे आप भी अपने मोबाइल फ़ोन में करते है जो अभी भी बहुत ज्यादा use किया जाने बाला USB cable है। 


USB Type-C 

C type USB
C type USB 

अभी देखे तो type-c connector सबसे आधुनिक केबल है जो अधिकांश नए आने बाले Android Smartphone और usb connected उपकरणों में देखने को मिलता है और यदि हम बात करे Type-C cable की तो यह अन्य connector की तुलना में अलग है और Reversible या प्रतिवर्ती है जिक्स मतलब है इसे आप usb port में उल्टा या सीधा कैसे भी लगा कर इस्तेमाल कर सकते है। 

USB Devices List 

आज, यदि देखा जाय तो कई प्रकार के usb devices का इस्तमाल computer से connect करने के लिए किया जाता है नीचे लिस्ट कुछ common device दिए गए है -

  • Keyboard 
  • Mouse 
  • Printer 
  • Digital Camera 
  • iPod 
  • External Drive 
  • Smartphone 
  • Scanner 
  • Tablet 
  • Webcams etc.
यह भी देखे। 

दोस्तों, आज की Post में हमने जाना की USB क्या है? और इसके साथ ही USB के Types और Version के बारे में भी जाना।  हमें पूरी उम्मीद है की आपको यह Post पसंद आई होगी और काफी कुछ नया सीखने को मिला होगा। अगर आपका इस विषय में कोई भी सवाल या सुझाव है तो हमें निचे Comment में जरूर बताएं और इस Post को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर Share करें।


धन्यबाद। 😊 ...








कोई टिप्पणी नहीं