TeamViewer क्या है और इसे कैसे Use करे?
हेलो दोस्तों, यह कहना गलत नहीं होगा की Internet के बिना आज के समय में जीवन अधूरा सा है भले ही आप कोई भी काम करते हो पर Computer, Laptop या फिर Mobile का तो इस्तेमाल करते ही होंगे परन्तु क्या आप जानते है की अब यदि आपके mobile या computer में कोई भी Problems आ जाती है तो उसके लिए आपको कही जाने की जरुरत नहीं पड़ती बल्कि घर बैठे solve कर सकते है।
![]() |
TeamViewer क्या है |
ऐसे ही हम बात करने बाले है TeamViewer के बारे में शायद आपने भी इस Software का नाम सुना हो पर आज हम सब कुछ जानने बाले है आखिर TeamViewer क्या है और यह कैसे काम करता है और साथ में ही देखेंगे की TeamViewer को mobile में कैसे इस्तेमाल किया जाता है।
TeamViewer ही एक ऐसा software है जिसकी सहयता से एक स्थान से Internet जुड़कर दुनिया भर में किसी भी Computer या mobile को connect करके Access या control किया जा सकता है इसको और भी अच्छे से समझने के लिए इसके बारे में जान लेते है।
TeamViewer क्या है?
TeamViewer एक remote desktop software है जो की लगभग सभी platforms जैसे Windows, MacOS, Android और iOS पर support करता है यह एक ऐसा Remote control है जिसकी सहायता है से एक स्थान से किसी भी Computer, laptop या Mobile के अलावा भी Server को connect करके किसी एक System में Access किया जा सकता है जिससे उस device को control किया जा सके पर device को Internet से connect होना चाहिए।
Team Viewer को और आसानी से समझने के लिए हम कह सकते है की जब हमारा computer, laptop या mobile में कोई problem आ गयी है और ठीक से काम नहीं कर रहा तो हम किसी computer center जाए बिना ही उस computer Expert से बात करके TeamViewer का use करके अपने मोबाइल या कंप्यूटर को connect कर सकते है अब पूरा control उस expert के हाथ में होगा जिससे वह बही से उस Problem हो देख कर solve कर देगा।
दोस्तों ये तो एक तरीका हो गया परन्तु Teamviewer इतने तक ही सीमित नहीं है आज के समय में इसका use कई तरह से किया जाता है तो जान लेते की इसका इस्तेमाल और कहा कहा किया जाता है और इसके Features के बारे में।
Teamviewer कैसे काम करता है?
TeamViewer के Features
1 . Real time Screen sharing - इसमें अपने device को internet से connect करके desktop screen या mobile screen को आसानी से share किया जा सकता है।
2. Online Meetings- यह software हमें ऑनलाइन मीटिंग्स का भी options भी देता है जिसमे एक अच्छे internet connection से video Conferencing की जाती है।
3. Flexible File Sharing - इस feature की मदद से आप किसी भी फाइल को Remote control के software से connect करके send कर पाते है और इस तरह data को एक device से दूसरे device में send किया जा सकता है।
4. Uses on multi platforms- Teamviewer का इस्तमाल हम कई platforms पर कर सकते है जैसे Windows, MacOS, iOS और इसके अलावा Android पर use कर सकते है।
5. multi devices supported- teamviewer का use करके एक ही समय में और एक साथ एक से अधिक device को connect कर सकते है जिसका use आप online meetings या video conference कर सकते है।
6. Online presentation - teamviewer आपको online Presentation show करने का विकल्प देता है।
7. Encryption & Security- दुनिया भर में इसके उपयोग का एक मुख्य कारन इसकी security भी जहा पर हम अपने जो भी personal data को एक device से दूसरे device में share करते है तो किसी तरह का कोई खतरा नहीं रहता है।
कोई टिप्पणी नहीं